मेसी से प्रेरित होकर, अर्जेंटीना ने लुटारो मार्टिनेज और एंजेल डि मारिया के स्ट्राइक की बदौलत पहले हाफ में दो गोल की बढ़त बनाई थी. पाउलो डायबाला ने अर्जेंटीना के मार्ग पर कब्जा कर लिया, लेकिन पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ अपने निराशाजनक सीजन के बाद मेसी ने अर्जेंटीना के लिए दमदार खेल दिखाया. (AP)