आपने कई घरों, दफ्तरों, दुकानों या रेस्तरां आदि जगहों पर लाफिंग बुद्धा देखा होगा. दरअसल, लाफिंग बुद्धा को सुख-समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने आस-पास सकारात्मकता को बनाए रखना चाहते हैं तो घर या वर्क प्लेस पर एक लाफिंग बुद्धा जरूर रखें. हालांकि, इसके बेहतर प्रभाव के लिए जरूरी है कि इसे वास्तु के अनुसार ही घर या अन्य जगहों पर स्थापित किया जाए. Image : Canva