हाइलाइट्स

सिंगर यो यो हनी सिंह ने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेयर की अपनी लाइफ जर्नी
बताया बाइपोलर डिसऑर्डर बीमारी के बाद कैसे हो गई थी जिंदगी
हनी सिंह ने अपने नए एलबम के बार में भी जानकारी दी है

देश के फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे. अपनी हेल्थ की वजह से हनी सिंह काफी लंबे वक्त कर म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर रहे, लेकिन अब उन्होंने कमबैक किया है. वे तब चर्चा में आए जब उनका अपनी वाइफ से तलाक हुआ और फिर उनकी लाइफ में एक नए पार्टनर की एंट्री हुई. हनी सिंह ने कई हिट सॉन्ग दिए हैं. हालांकि उनके कई गानों में कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई, लेकिन यूथ के बीच उनकी पॉपुलैरिटी बरकरार रही. अब सिंगर ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी लाइफ के कई अनसुने किस्सों के बारे में खुलकर जिक्र किया है.

Mashable India नाम के एक यूट्टूब चैनल के शो The Bombay Journey को दिए अपने इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा,’ आज तक मैंने वहीं लिखा है जो किया है. शराब पीया, उल्टे-सीधे काम किए, उन पर गाने लिखे. जब मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर हुआ तो 5-6 साल काफी बीमार रहा. माल फूंक लेता था. एल्कोहॉलिक, वर्कोहॉलिक था, इससे भी हालत खराब हुई. डेढ़ दो बोतल शराब पीता था. सोता नहीं था.

पंजाब से दिल्ली तक का सफर

हनी सिंह ने कहा कि वे 7 साल तक पंजाब में रहे. वहीं से करियर शुरू हुआ. फिर 2007 में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 100 गज का घर हुआ करता था. उसमें वे फैमिली के साथ रहते थे. हनी सिंह ने बताया, ‘स्कूल लाइफ में मैं काफी शरारती थे. म्यूजिक का तो बचपन से शौक था. 10-12 साल की उम्र में मैंने तबला बजा लेता था. मासी ने बचपन में कीर्तन सिखाया था’.

अपने स्टारडम फेज को लेकर हनी सिंह ने बताई खास बातें
हनी सिंह ने कहा,’ मैं अपनी एलबम इंटरनेशनल विलेजर शुरू कर चुका था. 2011 में जिप्पी गिल ने एक्टिंग करने का मौका दिया और कैनाडा बुलाया. फिर मैंने उनकी फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था. मैंने तीन पंजाबी फिल्में की, तीनों फ्लॉप हो गईं’. उन्होंने कहा, ‘जब लाइफ में कामयाबी आ जाती है तो बंदा सिखाने लगता हैं. लेकिन जब नाकामयाबी आती है तो बंदा सीखने लगता है’.

बीमार होने से लेकर कमबैक तक की कहानी
हनी सिंह ने कहा,’ 2012 से मैंने अपनी लाइफ में काफी सफलता देखी. मुझे कई बड़े स्टार्स कॉल किया करते थे. इस दौरान मैंने कई हिट गाने बनाए. फिर मैं खुद को भगवान समझने लगा. कुछ वक्त बाद मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर हुआ. साइकोटिक सिम्टम हुए. 5-6 साल काफी बीमार रहा. यह मेरी लाइफ का काफी इंटेन्स फेज था’.

ये भी पढ़ें: कहानी हनी सिंह की: कभी मोबाइल बेचकर कमाते थे पैसे, पत्नी से हुआ तलाक, अब गर्लफ्रेंड को खुलेआम कर लिया ‘लिपलॉक’

हनी सिंह ने बताया,’2015-2016 में मैं ठीक हो गया था. फिर तीन महीने के लिए बाहर निकला. फिर एक कॉमेडी शो में मुझे बुलाया गया. कुछ वक्त बाद मैं फिर री लैप्स हो गया. केस और बिगड़ गया. कई डॉक्टर्स ने तो जवाब दे दिया था. किसी पागल जैसी मेरी हालत हो गई थी. मैं घर पर ही था, कभी री हैब नहीं गया. मेडिसीन की वजह से वजन बढ़ गया था. फिर एक गाना रिलीज किया था जिसमें लोगों को मेरा लुक पसंद नहीं आया. फिटनेस को लेकर कई कमेंट आने लग गए. फिर मैंने खुद पर काम किया’.

हनी सिंह ने कहा,’ काफी समय से मैं गाना नहीं बना रहा था. फिर किसी ने मुझे गंगा मां के दर्शन करने को कहा. उसके बाद लाइफ में काफी बदलाव आया. मैंने 43 गाने लिखे. मेरी नई एलबम भी आने वाली है जिसका नाम है हनी 3.0. यह मेरी लाइफ का तीसरा वर्जन है’.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Yo Yo Honey Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *