कोलकाता. रियल कश्मीर एफसी (Real Kashmir FC) ने बुधवार को लगातार दूसरी बार आईएफए शील्ड खिताब (IFA Shield) अपने नाम कर लिया. उसने कोलकाता में खेले गए रोमांचक फाइनल में श्रीनिधि डेक्कन एफसी पर 2-1 से जीत दर्ज की. कोच डेविड रॉबर्टसन की टीम का पहले हॉफ का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा जिसमें आई लीग में पदार्पण कर रही विजाग की टीम ने कोलंबिया के फॉरवर्ड डेविड कास्टानेडा मुनोज की बदौलत बेहतरीन खेल दिखाया.
पिछले चरण में भी रियल कश्मीर एफसी ने जार्ज टेलीग्राफ पर 2-1 की समान जीत दर्ज की थी. कोलकाता के कल्याणी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में डेक्कन एफसी के लिए डेविड ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी जो टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल रहा. कश्मीर टीम के लिए सांचेज ने 90+3वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.
इसे भी देखें, 104 वर्षीय रामबाई ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लिया भाग, 4 गोल्ड जीते
इसके बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में चला गया. मेसन ने 100वें मिनट में हेडर से गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई. रियल कश्मीर ने सेमीफाइनल में गोकुलम केरला एफसी को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
.
Tags: Football, Football news, Kashmir, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2021, 20:14 IST