हाइलाइट्स
आधी रात को नींद खुलना कई तरह के संकेत देता है.
इससे बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं.
Raat me Neend Khulne Ka Matlab : सोना और जागना मनुष्य के शरीर की एक प्रक्रिया और जरूरत है. दिनभर तमाम तरह के काम करने के बाद रात में हर व्यक्ति चैन की नींद सोना चाहता है. सोते समय अचानक रात में नींद खुलना एक सामान्य बात है. कई बार मानसिक तनाव के कारण भी मनुष्य की नींद रात में बेवक्त खुल जाती है. परंतु धार्मिक शास्त्रों के अनुसार बार-बार उसी समय नींद खुलना कई संकेत देती है. जिसे मुख्य रूप से हमारे जीवन से जोड़कर देखा जाता है. क्या है इसके पीछे का रहस्य आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
अलग-अलग समय नींद खुलने का अर्थ
हर मनुष्य की अलग-अलग समय पर लगातार नींद खुलती है, तो उसके मतलब भी अलग-अलग निकलते हैं. जिससे बचने के कई ज्योतिषी उपाय बताए गए हैं.
यह भी पढ़ें – कुत्ता पालना शुभ या अशुभ?, किस ग्रह से है संबंध, जानें क्या कहता है ज्योतिष विज्ञान
रात में 9:00 से 11:00 के बीच
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि प्रतिदिन आपकी रात में 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे के बीच में नींद खुलती है तो इसके पीछे मानसिक तनाव हो सकता है. इससे बचने के लिए रात में सोने से पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोकर किसी एक मंत्र का जाप करके सोएं लाभ मिलेगा.
रात में 11:00 से 1:00 के बीच
यदि आप रात में 11:00 से 1:00 के बीच अचानक उठते हैं तो इसके पीछे मन भटकाव के संकेत माने जाते हैं. इस स्थिति से बचने के लिए सोने से पहले मन में सकारात्मक विचार लाएं, सकारात्मक पुस्तक पढ़ें या मन को शांति देने वाले भजन या म्यूजिक सुनकर सोएं.
रात में 12:00 से 2:00 के बीच
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपकी नींद रात में 12:00 से 2:00 के बीच में खुलती है तो यह संकेत है कि आपके आसपास कोई अनजान शक्ति मौजूद है. जो आपको आपके जीवन के उद्देश्य के प्रति जागरूक करना चाहती है. इसके लिए अपने लक्ष्य को पाने और अपने जीवन को सफल बनाने के लिए बेहतर दिशा में काम करें.
रात में 1:00 से 2:00 के बीच
यदि आपकी नींद रात में 1:00 से 2:00 के बीच खुलती है तो यह संकेत है अधिक गुस्से का. इससे बचने के लिए अपने गुस्से पर नियंत्रण करने के लिए उपाय करें. सोने से पहले अपने हाथ पैर ठंडे पानी से जरूर धोएं और पानी पीकर सोएं.
यह भी पढ़ें – नीरस हो गया है वैवाहिक जीवन, अपनाएं 5 अचूक वास्तु टिप्स, खिल उठेगी मैरिड लाइफ
रात 3:00 बजे के आसपास नींद खुलना
यदि आप प्रतिदिन 3:00 बजे के आसपास जाग जाते हैं तो यह संकेत है कि ब्रह्मांड और कोई दिव्य शक्ति आपको जगाना चाहती है, यह संकेत है कि आप अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना करें. परमात्मा का जाप आपके लिए शुभ हो सकता है. ये वह समय है जब कई सारी शक्तियां आपसे इस समय मिलना चाहती हैं.
रात 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच
आपकी नींद रात में 3:00 से 5:00 के बीच खुलती है तो इसका मतलब है कि कोई अनजान शक्ति आपसे मिलना चाहती ह. इस समय भगवान का नाम लें.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 17:13 IST