Modinagar मोदीनगर के राज चौपला की एक दुकान पर फ्रूट जूस में रंग मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। इस बात को लेकर दुकानदार व जूस पीने आए युवक के बीच कहासुनी हो गई। युवक ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इसे खाद्य आपूर्ति विभाग का मामला बता रही है। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियों में दुकानदार पहले युवक को दुकान के अंदर घुसने से रोकता है। इस दौरान दोनों की हाथापाई भी हो जाती है। इसके बाद युवक उसे धक्का देकर किसी तरह दुकान में घुसता है। इसके बाद वह स्टील के बर्तन के रखे रंग को दिखाने को कहता है। इस पर दुकानदार उसका हाथ पकड़ लेता है। मौका पाते ही वह बर्तन में भरे रंग को डस्टबिन में फेक देता है।
जिम करने के बाद जूस पीने गया था युवक
नगर की नंदनगरी कॉलोनी निवासी अमन कुमार परिवार सहित रहते है और जिम करता है। रविवार रात को वह जिम में प्रैक्टिस करके राज चौपला स्थित एक दुकान पर जूस पीने के लिए आ गया। अमन कुमार ने बताया कि जूस पैक कराने का आर्डर दिया। इसके बाद अमन कुमार ने छोटा गिलास जूस पीने के लिए लिया। आरोप है कि दुकान के अंदर गए तो प्लास्टिक के गंदे बर्तन में जूस भरा हुआ था। अमन को देखते हुए दुकानदार ने बर्तन को कूड़ेदान में फेंक दिया। इतना ही नहीं, बराबर में ही स्टील का बर्तन रखा था, उसमें भी रंग मिला जूस रखा था। उसे भी दुकानदार ने फेंक दिया।
पुलिस बोली, खाद्य विभाग की रिपोर्ट की गई कार्रवाई
इस बात को लेकर दुकानदार व युवक के बीच कहासुनी भी हुई। युवक ने थाने में तहरीर दी है। थानाप्रभारी मोदीनगर योगेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच चल रही है। खाद्य विभाग की टीम को सूचित किया गया है। खाद्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
