हाइलाइट्स

राजस्थान बीजेपी रणनीति
बीजेपी मुख्यालय पर लगा अल्पसंख्यकों का जमावड़ा
राजेन्द्र राठौड़ ने उठाए कांग्रेस की अल्पसंख्यकों की नीति पर सवाल

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनावी की रणभेरी बजने वाली है. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. एक ओर कांग्रेस लगातार अपनी आंतरिक कलह दूर कर संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है वहीं भाजपा ने कांग्रेस सबसे मजबूत वोट बैंक में सेंध मारने की रणनीति पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है. राजधानी जयपुर में रविवार को भाजपा मुख्यालय पर हमीद खां मेवाती का बतौर प्रदेश के नये अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. बीजेपी नई रणनीति के तहत अब प्रदेश की 40 अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर मिशन माइनॉरिटी शुरू करेगी.

इस दौरान भाजपा मुख्यालय अल्पसंख्यकों से खचाखच नजर आया. अब तक बीजेपी की शैली और बयानों की वजह से अल्पसंख्यकों ने इस मुख्यालय से एक दूरी सी बना ली थी, लेकिन आज वहां उनका जमावड़ा नजर आया. यहां नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लोगों से सवाल किया कि आप प्रदेश में कांग्रेस को झोली भर के वोट देते हो बदले में आपको पिछले पांच में साल क्या मिला? आपको सिर्फ नजरअंदाज किया गया.

सच्चर कमेटी को लेकर कांग्रेस पर उठाए सवाल
राठौड़ ने कहा कि न तो उर्दू के टीचर मिले और न ही नए मदरसे खुले. यही नहीं अल्पसंख्यक छात्रावास भी नहीं खुले. छात्रवृति तक नहीं मिली. अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में विकास के काम अटके हुए हैं. राजेंद्र राठौड़ ने फिर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सच्चर कमेटी सिफारिशों को क्यों अनदेखा करती रही. प्रदेश के अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक और चिकित्सा सुधार के लिए सरकार ने क्या किया.

राठौड़ बोले एक ही व्यापारी से न करें सौदा
राठौड़ ने अल्पसंख्यकों से आह्वान किया कि एक ही व्यापारी से सौदा करोगे तो से कभी नहीं जान पाओगे कि दूसरे व्यापारी की शैली क्या है. बीजेपी तुष्टीकरण नहीं सशक्तिकरण में विश्वास रखती है. बैठक के बाद हमीद खां मेवाती ने कहा कि भाजपा अब इस क्षेत्र में काम लेकर गंभीर है. हमने राजस्थान की 40 अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों का रोडमैप तैयार किया है ताकि पार्टी हमारे लोगों को टिकट भी दें और प्रदेश का अल्पसंख्यक तबका हमें उन इलाकों में भी जीत भी दिलाए जिनमें पार्टी पहले कमजोर रही है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *