नई दिल्ली-  रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अभिनय के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं. लाखों लोग रणवीर सिंह के फैशन सेंस के दीवाने हैं. अब इस फैनक्लब में मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर भी शामिल हो चुके हैं. सिद्धार्थ सागर इन दिनों ‘द कपिल शर्मा’ शो में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने आइकॉन रणवीर सिंह की नकल उतार काफी सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल, रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. वह इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में ‘द कपिल शर्मा शो’ पर जा पहुंचे.

शो पर रणवीर सिंह को सिद्धार्थ सागर ने अपने एक्ट से सरप्राइज कर दिया. सिद्धार्थ रणवीर सिंह के स्टाइल में ही गुलाबी कलर का सूट पहने उनकी नकल उतारते हैं. सिद्धार्थ रणवीर को अपने सामने देखकर भावुक होते नजर आते हैं. रणवीर के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ कैप्शन में लिखते हैं “ रणवीर सिंह की एनर्जी कमाल की है. वह बी-टाउन के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. अब तक मैं जिनसे भी मिला हूं उनमें से रणवीर सिंह सबसे शानदार इंसान हैं. ये मेरे लिए एक खुशी और बहुत गर्व का पल है कि, मैंने रणवीर के सामने ही उनकी नकल उतारी और एक एक्ट किया.”

Tags: Entertainment news., Ranveer Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *