06
चूंकि, ये 300W का साउंड आउटपुट वाला ऑडियो प्रोडक्ट है तो जाहिर सी बात है कि आप इसे काफी तेज वॉल्यूम में सुनने की चाह रखेंगे. अच्छी बात ये है कि ये फुल साउंड में भी काफी शार्प साउंड करता है. इसमें बेस का आउटपुट काफी अच्छा है और ये वोकल्स को ओवरलैप नहीं करता है. इसमें आप इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक और रिमिक्सेस को काफी एन्जॉय करेंगे. हालांकि, आपको क्लासिकल गानों के लिए शायद साउंडबार की क्वालिटी आपको अच्छी न लगे. लेकिन, अपनी कीमत के हिसाब से इसका ऑडियो आउटपुट काफी अच्छा ही है. एक गौर करने वाली हमें ये भी लगी कि मूवी और न्यूज EQ मोड्स होने के बाद भी म्यूजिक मोड में ही सारे कंटेंट पसंद आए. साथ ही बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए इनपुट भी किसी अच्छे ऐप या HD कंटेंट को ही स्ट्रीम करें. (Image- Mivi)
