<p>भारत में अगर आप कोई मुर्गा खरीदने जाएं तो उसके लिए आपको 200 से 300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं मुर्गा देसी है तो इसके लिए 1000 से 1500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. जबकि, कड़कनाथ जैसे स्पेशल मुर्गे के लिए आप 2 से 5 हजार रुपये खर्च करते हैं. लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आपको एक मुर्गे के लिए लाखों रुपये खर्च करने होंगे. पाकिस्तान में एक ऐसा ही मुर्गा है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप उतने पैसे में एक मस्त सी कार खरीद सकते हैं.</p>
<p><strong>पाकिस्तान का स्पेशल मुर्गा</strong></p>
<p>पाकिस्तान के इस स्पेशल मुर्गे को शामो चिकन या शामो मुर्ग कहते हैं. ये पाकिस्तान में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. हालांकि, मूल रूप से ये शामो थाईलैंड नस्ल का मुर्गा है. लेकिन 17वीं शताब्दी में जब ये मुर्गा थाईलैंड से जापान पहुंचा तो इसे बड़े तौर पर तैयार किया जाने लगा. जापान से ही ये मुर्गा पाकिस्तान पहुंचा और आज ये पाकिस्तान का सबसे खास मुर्गा हो गया है.</p>
<p><strong>दुनिया के सबसे लंबे मुर्गों की नस्ल</strong></p>
<p>शामो मुर्गे को दुनिया के सबसे लंबे मुर्गों की नस्ल में रखा जाता है. इनकी गर्दन और पैर काफी लंबे होते हैं. जब ये मुर्गा खड़ा होता है तो देखने में ऐसा लगता है जैसे हमला कर देगा. दरअसल, शामो प्रजाति लड़ाकू मुर्गों की प्रजाति है. पहले के समय में इन्हें खाने से ज्यादा लड़ाने में इस्तेमाल किया जाता था.</p>
<p><strong>क्या है इस मुर्गे की कीमत</strong></p>
<p>पाकिस्तान के अलग-अलग बाजार में इसकी कीमत अलग है. लेकिन वहां के एक फेमस यूट्यूबर नादिर अली ने अपने शो पर जब इस प्रजाति के एक मुर्गे को दिखाया तो उसके मालिक ने दावा किया कि इस मुर्गे की कीमत पाकिस्तान में 5 लाख रुपये है. जबकि इस मुर्गी का एक अंडा 10 हजार रुपये का बिकता है. शामो मुर्गे की मांग अब भारत में भी होने लगी है. पाकिस्तान के अलावा अरब देशों में भी इस मुर्गे की डिमांड खूब है. वहां के लोग इसे चाव से खाते हैं. वहीं भारत के बड़े बाजारों में भी आपको ये मुर्गा बिकता हुआ मिल जाएगा. हालांकि, अभी इसे भारत में बड़े पैमाने पर तैयार नहीं किया जा रहा है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/people-of-this-african-tribe-take-bath-only-once-a-day-in-their-whole-life-2626912">अफ्रीका के इस जनजाति के लोग पूरी जिंदगी में सिर्फ एक दिन नहाते, &nbsp;इस तरीके से रखते हैं शरीर को साफ</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *