कासिम खान/नूंह. नूंह भले प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला माना जाता है लेकिन यहां के युवा अपनी मेहनत से यहां की तस्वीर बदल रहे है. अपनी खेल प्रतिभा से जिले का नाम न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में रोशन कर रहे है.नूंह जिले के बसई मेव गांव के नासिर हुसैन ने दिल्ली में आयोजित नेशनल फेडरेशन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया है. गांव पहुंचने पर लाडले का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. इससे एक बात तो साफ है कि नूंह का इलाका भले ही पिछड़ा हो, लेकिन यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
सुविधाएं नहीं होने के चलते प्रतिभाशाली युवाओं को तैयारियां करने के लिए भले ही बाहर जाना पड़ता हो, लेकिन फिर भी नूंह के नौजवान लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं और मेवात का नाम पूरे भारत में रोशन कर रहे हैं. चाहे वह किसी भी तरह की प्रतियोगिता हो. हाल ही में दिल्ली के उत्तम नगर में आयोजित नेशनल फेडरेशन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव बसई मेव के रहने वाले नासिर हुसैन ने पावर लिफ्टिंग में सीनियर व जूनियर 2 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर नूंह का नाम रोशन किया है.
परिजनों को दिया सफलता का श्रेय
नासिर हुसैन ने बताया कि वह पिछले 7 सालों से मेहनत कर रहा था. तब जाकर इस मुकाम तक पहुंचा है. मेरे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे परिवार का अहम योगदान है. अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने परिवार को देता हूं. उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में भारत के अनेक राज्यों से आए 1500 लड़कों ने हिस्सा लिया था. जिसमें दोनों ही कैटेगरी सीनियर व जूनियर में गोल्ड मेडल जीते हैं.नासिर ने फाइनल में 155 किलो वजन उठाकर यह स्वर्ण पदक प्राप्त किया . नासिर हुसैन भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना चाहता है.नासिर हुसैन ने मेवात के नौजवानों से नशा जैसी बुरी चीजों को छोड़कर अच्छे कामों में जीवन बिताने की अपील की है.
सरपंच ने पगड़ी बांध कर किया स्वागत
स्वर्ण पदक जीतकर आए नासिर हुसैन का गांव पहुंचने पर गांव के सरपंच व गांव के गणमान्य लोगों ने पगड़ी बांधकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.नासिर हुसैन को गांव पहुंचने से पहले ही डीजे व ढोल नगाड़ों के स्वागत के साथ गांव में लाया गया और पूरे सम्मान के साथ उसे बधाई दी गई. बसई मेव गांव के सरपंच हन्नान ने कहा कि हमें बड़ी खुशी है. हमारे गांव के नौजवान ने स्वर्ण पदक जीता है. जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 15:29 IST
