नई दिल्ली. भले ही मुमताज (Mumtaz) सिनेमा की दुनिया से दूर हैं लेकिन वह आज भी अपनी उम्दा एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से दर्शकों के दिलों पर छाई रहती हैं. 75 साल की इस खूबसूरत अदाकारा को देख आज भी दर्शक देख अवाक रह जाते हैं. मुमताज ने सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), शम्मी कपूर (Shammi Kapoor), फिरोज खान (Feroz Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. अपने समय में मुमताज एक्टिंग के साथ ही अपनी पर्नसनल लाइफ को लेकर भी खबरों रही हैं. यूं तो मुमताज को राजेश खन्ना का साथ काफी पसंद था लेकिन उन्हें दिल से शम्मी कपूर बेहद चाहते थे. कहा जाता है कि वो उन्हें कपूर खानदान की बहू बनना चाहते थे.मुमताज से शादी भी करना चाहते थे लेकिन अदाकारा ने ही उनके शादी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया. अब लंबे वक्त के बाद ‘इंडियन आइडल 13’ के स्पेशल एपिसोड में मुमताज ने उन पुराने दिनों को याद किया और बताया उन्होंने शम्मी से शादी क्यों नहीं किया.
‘इंडियन आइडल 13’ ( Indian Idol 13) के स्पेशल एपिसोड में धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ पहुंचीं मुममाज ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प बातों को शेयर किया. शो में उन्होंने दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर संग जुड़े एक किस्से को याद करते हुए मुमताज ने बताया कि 1960 के दशक में शम्मी कपूर ने उनसे अपने दिल की बातें बताई और उनसे शादी करने इच्छा जाहिर की.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा शनिवार को इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि मुमताज ने मंच पर साझा किया कि शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि तब वह केवल 17 साल की थीं. मुमताज ने कहा,”मैं 17 साल की थी. मुझे शादी नहीं करना था, इसलिए शादी नहीं की. बता दें कि मुमताज ने शम्मी कपूर के साथ दो फिल्मों – 1962 में ‘वल्लाह क्या बात है’ और 1968 में ‘ब्रह्मचारी’ में काम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharmendra, Entertainment news., Indian idol, Shammi kapoor
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 20:49 IST