खजियार, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश का खजियार हिल स्टेशन भारत के स्विट्जरलैंड से फेमस है. यहां चारों तरफ हिमालय पर्वत, झीलों, झरनों और जंगल ही हैं. खजियार कपल्स के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन मानी जाती है. यहां का मोरनी हिल्स एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है.