मुंबई. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने सोमवार को महिला एशियाई कप से भारत के बाहर होने की औपचारिक घोषणा कर दी. एएफसी ने साथ ही बताया कि कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आने के कारण चीनी ताइपे के खिलाफ मैच से भारतीय टीम के नाम वापिस लेने के बाद उसके सारे मुकाबले रद्द माने जाएंगे. भारतीय टीम चीनी ताइपे के खिलाफ पूरी टीम उतारने की स्थिति में नहीं थी क्योंकि उसकी 12 खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने इसके एक दिन बाद जारी बयान में पुष्टि की कि दिशा निर्देशों के अनुसार माना जायेगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है. एएफसी ने कहा, ‘चीनी ताइपे और भारत के बीच महिला एशियाई कप 2022 का ग्रुप-ए का मैच रद्द होने के बाद कोरोना महामारी के बीच एएफसी प्रतियोगिताओं पर लागू विशेष नियमों की धारा 4.1 के अनुसार माना जाएगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है.’

इसे भी देखें, मैरी कॉम मणिपुर में कर रहीं प्रैक्टिस, दिल्ली में कोरोना का खतरा और सर्दी है वजह

इसमें कहा गया है, ‘भारत के सभी मैच अब रद्द माने जाएंगे.’ इसमें यह भी कहा गया कि भारत का ईरान के खिलाफ हुआ एकमात्र मैच अब ग्रुप की अंतिम तालिका तैयार करते समय गिना नहीं जाएगा. भारत ग्रुप ए में चीन, चीनी ताइपे और ईरान के साथ था. अब इस ग्रुप में तीन ही टीमें मानी जाएंगी.

बयान में कहा गया, ‘तीसरे स्थान की सभी टीमों के बीच अंतिम तुलना में किसी पक्षपात की संभावना से बचने के लिए ग्रुप-बी और सी की पहले, दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों का चौथे स्थान की टीम के खिलाफ मैच नहीं गिना जाएगा.’

Tags: 2022 Women’s Asian Cup, AFC, COVID 19, Football, Sports news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *