नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ (Mr. Perfectionist) आमिर खान (Aamir Khan) एक ट्रेंड सेटर एक्टर रहे हैं. उनकी फिल्मों के सेलेक्शन और स्ट्रैगजी प्लानिंग की वजह से कहा जाता है कि आमिर खान उस लकड़हारे की तरह हैं जो पेड़ काटने से पहले अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज करने में ज्यादा समय लगाता है. और कहीं न कहीं ये बातें सच भी है क्योंकि वह जहां फिल्मों में प्रयोग करने में वे पीछे नहीं हटते, वहीं अपने सभी रोल के लिए एडवांस में काम करते हैं. ये उनकी सबसे बड़ी खूबी रही है. हालांकि आपको जानकार यकीन नहीं होगा कि जब आमिर की पहली फिल्म रिलीज हुई तो उन्होंने बॉलीवुड की उस फीमेल सुपरस्टार के साथ फिल्में करने से मना कर दिया था, जिसके साथ बड़े-बड़े स्टार फिल्में करने चाहत रखते थे. वह करोड़ों सिनेमाप्रेमियों की पसंदीदा हीरोइन थीं.

यहां हम बात कर रहे हैं दिवंगत दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) की. जैसा की आप सभी जानते हैं आमिर खान यह खुद कबूल कर चुके हैं कि वह कभी श्रीदेवी के फैन हुआ करते थे. वह उन्हें बेहद पसंद किया करते थे. लेकिन जब उनके सामने श्रीदेवी के संग फिल्म करने का प्रस्ताव रखा गया तो उन्होंने अदाकारा के साथ करने से मना कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे उन्होंने ऐसा क्यों किया तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

 ‘कयामत से कयामत तक’ से रातों-रात बन गए सेंसेशन
आमिर खान बीते 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्होंने साल 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (Qayamat Se Qayamat Tak) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सुपर सक्सेसफुल डेब्यू के बाद आमिर रातों-रात सेंसेशन बन गए. इसलिए यह स्वाभाविक था कि फिल्म प्रोड्यूसर उनकी लोकप्रियता पर भरोसा करना चाहते थे और उन्हें श्रीदेवी के साथ कास्ट करना चाहते थे. श्रीदेवी उस समय देश की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक थीं. इतना नहीं आमिर खान श्रीदेवी संग मैगजीन फोटोशूट भी करा चुके थे. दोनों को फोटोशूट में काफी पसंद किया गया था. इसके बावजूद आमिर ने श्रीदेवी के साथ काम करने से इंकार कर दिया.

प्रोड्यूसर के सामने 1560 करोड़ की कमाई करने वाले सुपरस्टार ने कहा- मुझे आपकी पत्नी से बेहद प्यार रहा लेकिन…

श्रीदेवी के साथ जब काम करने का ऑफर मिला..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली फिल्म की सफलता के बाद आमिर खान के पर निकल आए और वह फिल्मों पर बारीकी से नजर रखने लगे. श्रीदेवी के साथ जब काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने ऐज गैप की वजह से उस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. कहा जाता है कि इस मामले पर आमिर खान का कहना था कि दर्शक श्रीदेवी के साथ उनकी जोड़ी को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि वह उनसे उम्र में बड़ी दिखती हैं.

सबसे पहले इस एक्ट्रेस ने की थी अमिताभ बच्चन के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी, छोड़ दी अपनी लग्जरी कार, दिलचस्प किस्सा

ऐज गैप बना इश्यू
आमिर का मानना था कि फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में उन्होंने कॉलेज लाइफ की यंग हीरोइन जूही चावला के साथ काम किया है. इसके बाद वह अपने से बड़ी उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम करना सही नहीं रहेगा. जूही चावला, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित जैसी यंग एक्ट्रेस के साथ वे काम करेंगे तभी दर्शक उनसे रिलेट कर पाएंगे.

Tags: Aamir khan, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special, Sridevi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *