Disha Bhoomi

Modinagar। दशमेश खालसा सेवा समिति द्वारा नवमीं के दिन शरबत (छबील), पूरी आलू व हलवा के भंडारे का आयोजन गोविंदपुरी स्थित मुख्य मार्किट, सारा रोड पर किया गया।
सेवा शुरु करने से पूर्व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी के ग्रंथि ज्ञानी अमरजीत सिंह ने गुरु महाराज दे चरणा विच अरदास करके प्रसाद दा भोग लगाया गया। जिसमे लगभग 2000 से भी ज्यादा श्रद्धालुओ ने छबील, आलू पूरी व हलवा का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ0 मंजू सिवाच, चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने भी लंगर की सेवा में भागेदारी निभाई। पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर, प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने टीम का मनोबल बढ़ाया और प्रसाद ग्रहण किया। सरदार सरबजोत सिंह नैयर ने बताया की यह 3 अप्रैल से हर रविवार को 31 जुलाई तक हर रविवार को यह सेवा निरंतर जारी रहेंगी। संस्था द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर का उद्देश्य यह कि जा भी परिवार किसी परेशानी में हो तो समिति के इस नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते है। हेल्पलाइन का नंबर 9756577577 जारी किया गया। इस अवसर पर यूवी कैन स्माइल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा, डिंपी भसीन, सुमन भाटिया, हरिंदर कौर, नैयर गुरविंदर कौर, प्रीति मदान, अर्चना शर्मा, सर्वजीत कौर, ममता यादव, पिंकी शर्मा, आराध्या, अनाया, शिवांशु, भव्या, गुनगुन, रकम सिंह, तुषार, मयंक, समिति के अध्यक्ष अंकुर अरोरा, सरदार गुरमीत, सिंह, सरदार सरबजोत सिंह नैयर, विकास भसीन, पंडित सचिन दीक्षित, कुलदीप शर्मा, विवेक दुबे, परमजीत सिंह, सेंटी, जतिन अरोड़ा, डॉ0 केवल थम्मन, हिमांशु थापर, शिवम कोहली, जगदीश मदान, अर्जुन मखीजा, सरदार सुरजीत सिंह ढिल्लों, सरदार दलबीर सिंह बेदी, सरदार नवदीप बत्रा, सरदार मनमोहन सिंह ग्रोवर, सरदार सतवंत सिंह नैयर, गौरव कोहली, अकाश भाटिया, सरदार सुरेंद्र अरोड़ा, सरदार भूपेंद्र पाल सिंह, राहुल अरोड़ा, मयंक नारंग, मेहर सिंह, दिशांत भूटानी, छोटू चैधरी, अमित वशिष्ट आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *