Pebble Cosmos Engage, Pebble Cosmos Engage Price, Pebble Cosmos Engage Features, Pebble Cosmos Engage Specs, Pebble Cosmos Engage Sale, Pebble Cosmos Engage Discount, Smartwatch, Pebble, Watch, Bluetooth calling watch

Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Cosmos Engage को लॉन्च कर दिया है. ये वॉच दिखने में Apple Watch Ultra की तरह है. इस स्मार्टवॉच में 1.95-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसे 4,000 रुपये से कम कीमत में फिलहाल खरीदा जा सकता है.
Pebble Cosmos Engage, Pebble Cosmos Engage Price, Pebble Cosmos Engage Features, Pebble Cosmos Engage Specs, Pebble Cosmos Engage Sale, Pebble Cosmos Engage Discount, Smartwatch, Pebble, Watch, Bluetooth calling watch

Pebble Cosmos Engage की कीमत भारत में 7,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, अभी इसे कंपनी की वेबसाइट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि कंपनी इस वॉच के लिए वन-ईयर रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है. इस नई स्मार्टवॉच को ऑरेंज, स्टारलाइट, मिडनाइट ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Pebble Cosmos Engage, Pebble Cosmos Engage Price, Pebble Cosmos Engage Features, Pebble Cosmos Engage Specs, Pebble Cosmos Engage Sale, Pebble Cosmos Engage Discount, Smartwatch, Pebble, Watch, Bluetooth calling watch

Pebble Cosmos Engage स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए कंपैटिबल है. इस स्मार्टवॉच में 600 nits पीक ब्राइटनेस और 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.95-इंच IPS ऑलवेज-ऑन रेक्टेंगुलर डिस्प्ले दिया गया है.
Pebble Cosmos Engage, Pebble Cosmos Engage Price, Pebble Cosmos Engage Features, Pebble Cosmos Engage Specs, Pebble Cosmos Engage Sale, Pebble Cosmos Engage Discount, Smartwatch, Pebble, Watch, Bluetooth calling watch

कंपनी ने दावा है किया है कि इस वॉच में जिंक अलॉय से बना हुआ ऑल-मेटल शॉक-प्रूफ केसिंग दी गई है. इस स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंस, ब्लूटूथ कॉलिंग, वायरलेस चार्जिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Pebble Cosmos Engage, Pebble Cosmos Engage Price, Pebble Cosmos Engage Features, Pebble Cosmos Engage Specs, Pebble Cosmos Engage Sale, Pebble Cosmos Engage Discount, Smartwatch, Pebble, Watch, Bluetooth calling watch

कंपनी ने इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ब्लर प्रेशर और हार्ट रेट ट्रैकर देने के का भी दावा किया है. इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP67 रेटेड है. इसकी बैटरी 4 से 5 दिन तक चलेगी.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech News in hindi, Watch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *