नई दिल्ली. इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा है, जिसका नाम है ‘पठान (Pathaan)’. जी हां, इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की है. वहीं, ‘पठान’ को टक्कर देने 3 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम ‘दमन (Daman)’ है.

पैनोरमा स्टूडियोज और जेपी मोशन पिक्चर्स देशभर के सिनेमाघरों में एक उड़िया फिल्म ‘दमन’ का हिंदी वर्जन रिलीज करने जा रही है. विशाल मौर्य और देबी प्रसाद लेनका द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म पिछले साल 4 नवंबर को ओडिशा में रिलीज हुई थी, जिसे जो पूरे राज्य में टैक्स फ्री थी और अभी भी यह फिल्म ओडिशा में सफलतापूर्वक चल रही है. हिंदी संस्करण का ट्रेलर मकर संक्रांति से एक दिन पहले अजय देवगन ने जारी किया था.

” isDesktop=”true” id=”5314511″ >

वहीं, News18 Hindi से खास बातचीत में फिल्म के लीड एक्टर बाबूशान मोहंती ने बताया कि वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म को ओडिशा में भरपूर प्यार मिला और उससे भी ज्यादा उन्हें खुशी इस बात की है कि इस फिल्म को देशभर में रिलीज किया जा रहा है. हिंदी वर्जन में इसे रिलीज करने के पीछे क्या वजह रही? इस सवाल पर बाबूशान का कहना था कि यह एक सामाजिक फिल्म है, और बेहद गंभीर मुद्दे पर बनाई गई है, जिसे सभी को देखना चाहिए और इसी सोच के साथ इस फिल्म के हिंदी वर्जन को देशभर में रिलीज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि ‘दमन’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें वह एक ‘डॉ. सिद्धार्थ मोहंती’ के किरदार में हैं, जो भुवनेश्वर के एक सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है, जो राज्य के मल्कानगिरी जिले के एक दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र में तैनात हैं. कैसे वह कई बाधाओं के बावजूद जनबाई पीएचसी के 151 गांवों में मलेरिया उन्मूलन अभियान की अगुवाई करते हैं, यह फिल्म की एक मार्मिक कहानी है.

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ छोड़िए, शाहरुख खान-अल्लू अर्जुन में यहां चल रहा जोरदार मुकाबला, यूजर्स बने चकरघिन्नी, किसने मारी बाजी?

बाबूशान मोहंती ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी परेशानियों का भी उन्हें सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि शूटिंग ऐसी-ऐसी जगहों पर की गई थी, जहां सड़क भी नहीं थे, तो खच्चर के जरिए वह आना-जाना करते थे. साथ ही पूरा इलाका नक्सलाइट बेल्ट था, तो जंगलों मच्छरों का भी प्रकोप काफी ज्यादा था. वैसे, बाबूशान मोहंती को काफी उम्मीदें हैं कि उनकी फिल्म लोगों को बेहद पसंद आएगी. साथ उन्होंने ये कहा कि फिल्म ‘पठान’ के साथ उनकी फिल्म का पोस्टर लगा हुआ है, जिसे देख उन्हें काफी खुशी हुई और उन्होंने शाहरुख की फिल्म के पोस्टर के साथ सेल्फी भी लिया.

Tags: Pathan, Shahrukh khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *