हाइलाइट्स
शिव थापा ऐतिहासिक छठी बार एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतेंगे
एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हुसामुद्दीन, गोविंद के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे
ओलंपिक विजेता लवलीना बोर्गोहेन ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
प्रतियोगिता में 27 शीर्ष मुक्केबाजी देशों के 267 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं
नयी दिल्ली. मुक्केबाज शिव थापा ने अपने बेल्ट एक कमांडिंग जीत के साथ ऐतिहासिक 6वीं बार एशियाई चैंपियनशिप मेडल पक्का किया. जोर्डन के अम्मान में चल रही एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मोहम्मद हुसामुद्दीन और गोविंद कुमार साहनी के साथ एंट्री मारी. थापा (63.5 किग्रा) दक्षिण कोरिया के मिंसू चोई के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में प्रभावी जीत दर्ज की. थापा ने प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज के खिलाफ तेज हमला किया और अपनी तेजी और शक्तिशाली पंचों से उसे कोई मौका नहीं दिया.
इस जीत के साथ ही थापा अब एशियाई चैंपियनशिप में सबसे सफल पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं, जिनके नाम 6 प्रतियोगिता पदक हैं. इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने रविवार को चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया. क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के हेंगसियोक ली के खिलाफ हुसामुद्दीन (57 किग्रा) शुरुआत में पिछड़ गए क्योंकि विरोधी मुक्केबाजी ने पहले राउंड में उन्हें कुछ सटीक मुक्के लगाए.
उलटफेर की आशंका के बीच हसामुद्दीन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए वापसी की. उन्होंने अगले दो राउंड में आक्रामक रुख अपनाते हुए दबदबा बनाया और 5-0 से जीत दर्ज करते हुए भारत के लिए एक और पदक पक्का किया. हुसामुद्दीन 10 नवंबर को सेमीफाइनल में 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सेरिक तेमिरजा से भिड़ंगे.
ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना ने पदक किया पक्का
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड ओपन के स्वर्ण पदक विजेता अनंत चोपाडे (54 किग्रा) किर्गिस्तान के सेदेकमातोव सेनझाई के खिलाफ 0-4 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए. शनिवार रात अंकुशिता बोरो (56 किग्रा) और ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान की वालेनटिना खालजोवा पर जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए पदक पक्का किया. लवलीना को पांच मुक्केबाजों के बीच कम से कम कांस्य पदक पक्का करने के लिये बस एक जीत की जरूरत थी और इस 25 साल की मुक्केबाज ने शनिवार देर रात खालजोवा पर विभाजित फैसले में 3-2 की जीत से सेमीफाइनल में जगह बनायी.
लवलीना पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखकर कर रही हैं तैयारी
असम की मुक्केबाज ने तोक्यो ओलंपिक में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था. वह अब 75 किग्रा वर्ग में खेलने लगी हैं क्योंकि 69 किग्रा वर्ग पेरिस ओलंपिक में शामिल नहीं है. अंकुशिता ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस 22 साल की मुक्केबाज ने अंतिम आठ में जापान की सुबाता अर्सिया पर 5-0 से जीत हासिल की. पूजा (70 किग्रा) का हालांकि टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया. उन्हें कजाखस्तान की दारिगा शाकिमोवा से 0-5 से हार मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asian Boxing Championship, Indian boxer, Lovlina Borgohain, Shiv Thapa
FIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 23:39 IST