हाइलाइट्स
चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना टुटा
बेंफिका ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में 3-0 से दी शिकस्त
निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने दागे गोल दागे
लंदन. चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव (Dynamo Kyiv) का सपना बेंफिका (Benfica) ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है. बेंफिका के लिए निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने गोल दागे.
यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण डायनामो साल भर घरेलू फुटबॉल भी नहीं खेल सकी थी. बिना किसी तैयारी के चैम्पियंस लीग में उतरने पर वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई.
यह भी पढ़ें- फीफा को एआईएफएफ ने लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रतिबंध हटाने का आग्रह
इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा. यह मैच युद्ध के कारण दर्शकों के बिना खेला गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Champions league, Football, UEFA Champions League
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 11:22 IST
