हाइलाइट्स

बेंगलुरू एफसी का दावा- उनके खिलाड़ी पर हुई नस्लीय टिप्पणी
बेंगलुरू एफसी ने मामले को संबंधित अधिकारियों के सामने रखा
डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में घटी यह घटना

कोलकाता. बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) ने आरोप लगाया है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup 2022) में भारतीय वायु सेना के खिलाफ मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के लिए नस्लीय टिप्पणी की गई. इंडियन सुपर लीग (ISL) की इस शीर्ष टीम ने कहा कि उसने संबंधित अधिकारियों के सामने यह मामला रख दिया है. यह कथित घटना मंगलवार को यहां किशोर भारती क्रीड़ांगन में घटी.

बेंगलुरू एफसी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘बेंगलुरू एफसी जानता है कि मंगलवार को यहां डूरंड कप के मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के खिलाफ विरोधी टीम के खिलाड़ी ने नस्लीय टिप्पणी की.’’ आईएसएल की इस पूर्व चैंपियन टीम ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमारा संदेश स्पष्ट है यहां भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और फुटबॉल सभी के लिए है.’’

यह भी पढ़ें- BWF World Championships: लक्ष्य सेन की एक और जीत, अब अपने ही साथी से हो सकता है मुकाबला

बेंगलुरू एफसी ने इस मैच में भारतीय वायु सेना को 4-0 से हराया और इस तरह से डूरंड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बेंगलुरू के लिए रॉय कृष्णा (नौवें मिनट), सुनील छेत्री (23वें मिनट), फैसल अली (71वें मिनट), और शिवा शक्ति (93वें मिनट) ने गोल किए.

Tags: Bengaluru FC, Football, Indian super league

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *