हाइलाइट्स

हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर मोहम्मद हलीम की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए, सिविलियन कार में सवार 4 लोगों को भी चोटें आई हैं.

नई दिल्‍ली. पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के बेलौरी के पास आज बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल एक स्काउट गाड़ी और सिविलियन कार के बीच भीषण टक्कर हो गया. इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर मोहम्मद हलीम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 पुलिसकर्मी घायल है. साथ ही दूसरी कार में सवार चार सिविलियन भी घायल है. सभी 10 घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायलो में पांच की हालत गंभीर बताई जाती है.

सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा जीएमसीच पहुंचे जहां उन्होंने चिकित्सक को सभी घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया है. वही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि एस्कॉर्ट गाड़ी और कार के बीच टक्कर हुई है. जिसमें एक की मौत हुई है जबकि 6 पुलिसकर्मी समेत कई सिविलियन घायल है. बताया जाता है कि आज जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव का काफिला पूर्णिया के बेलौरी से गुजर रहा था. इस काफिले में यह स्काउट गाड़ी भी शामिल थी. गाड़ी पूर्णिया कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चली गई . जिस कारण कटिहार की तरफ से आ रही एक लाल रंग की सिविलियन कार से भीषण टक्कर हो गई. जिसमें यह बड़ा हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें:- युवक के पेट से निकले 39 सिक्‍के…जैसे-तैसे जान बची, निगलने की वजह जानकर डॉक्‍टर ने भी पकड़ लिया माथा

बिहारः तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, 10 अन्‍य घायल

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. मृतक की पत्नी और उसके परिजनों का रो रो का बुरा हाल है. ग़ौरतलब है की आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्णिया,अररिया, किशनगंज की जन विश्वास यात्रा पर आए थे. वह रात करीब 10:30 बजे पूर्णिया से कटिहार जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद से अस्पताल में कोहराम मचा है.

Tags: Bihar News, Political news, Tejashwi Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *