जी हां, जब अविका और मनीष के रिलेशनशिप (Avika gor relationship) के चर्चे आम थे तो उस समय उस खबर ने बवंडर ला दिया था, जिसमें कहा गया कि कपल के पास बिना शादी के ही एक बच्चा है, जिसे उन्होंने छिपाया है. जबकि इसी बीच मनीष ने संगीता चौहान से 2020 में शादी कर ली थी. लेकिन एक्ट्रेस को लेकर चर्चा जारी रही थी.