Modinagar। यदि कोई अन्जान व्यक्ति फोन पर आपसे बिजली का बिल जमा करने का दबाव बनाए। बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की धमकी दे, तो उसके झांसे में न आएं। यह काल बिजली विभाग की ओर से नहीं है, बल्कि साइबर अपराधियों का ठगी करने का तरीका है। साइबर अपराधी की बात मान लेने पर आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। शहर की एक महिला के बैंक खाते से इसी तरह साइबर अपराधियों ने 10 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर अपराध की शिकार बनी महिला जगतपुरी काॅलोनी निवासी सीमा पत्नी रतन सिंह है।
रतन सिंह ने बताया कि साइबर ठग ने उनकी पत्नी के मोबाइल पर बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बिल भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने की धमकी भरा मैसेज भेजा। मैसेज में एक मोबाइल नंबर भी दिया था। पत्नी को उस नंबर पर तुरंत बात करने को कहा गया। पत्नी ने बिजली कनेक्शन कटने के डर से दिए गए नंबर पर फोन कर दिया। इसके बाद दूसरी ओर से साइबर अपराधी ने बिल आनलाइन जमा करने के बहाने उनसे एटीएम कार्ड के पिन आदि की जानकारी ले ली। इसके बाद उनकी पत्नी के बैंक खाते से 10 हजार रूपयें निकाल लिए गए। रुपये निकाले जाने का मैसेज मिलने पर पत्नी ने जानकारी दी, तब ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।