हाइलाइट्स

Lenovo की ThinkPad Series के लैपटॉप काफी पॉपुलर हैं
अब ThinkPhone कंपनी जल्द कर सकती है पेश
इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है

नई दिल्ली. Lenovo की ThinkPad Series के लैपटॉप अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ThinkPad ब्रैंड नेम को स्मार्टफोन्स के लिए इस्तेमाल करना चाहती है. Lenovo द्वारा पहले ThinkPhone की घोषणा अपकमिंग CES 2023 टेक शो के दौरान किए जाने की उम्मीद है.

इस डिवाइस को ऑफिशियल अनाउंसमेंट से ही पहले Evleaks ने लीक कर दिया है. लीक में Think series के कुछ और प्रोडक्ट्स जैसे- Lenovo ThinkTab Extreme, Lenovo SmartPaper, Lenovo MagicBay और Lenovo Yoga 9i laptop भी सामने आए हैं.

Lenovo ThinkPhone के स्पेसिफिकेशन्स
लीक के मुताबिक Lenovo ThinkPhone Lenovo ThinkPad का छोटा वर्जन होगा. इसमें रग्ड बैक पैनल और मेटल फ्रेम देखने को मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही इसमें हाई रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ OLED स्क्रीन भी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: Lenovo Glasses T1 हुआ लॉन्च, अब कहीं भी कभी भी देख सकेंगे पसंदीदा फिल्में

डिवाइस देखने में थोड़ी मोटी लग रही है. ऐसे में इसमें बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. इस ThinkPhone में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Lenovo M10 Plus (3rd gen) टैबलेट, कीमत 20,000 से भी कम
इस फोन के बारे में कुछ पहले भी लीक सामने आए थे. इन लीक्स के मुताबिक इस अपकमिंग फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक डेप्थ या मैक्रो कैमरा मिल सकता है. साथ ही इस फोन में 16MP कैमरा सेल्फी के लिए मिल सकता है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ThinkPhone स्टॉक Android 13 OS के साथ आ सकता है. साथ ही इसे सेफ बनाने के लिए इसमें एडिशनल सेफ्टी फीचर्स और बिजनेस यूजर्स के लिए कुछ स्पेशल फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech News in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *