हाइलाइट्स
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया
बायर्न को नहीं खली रॉबर्ट लेवानदोवस्की की कमी
लीवरपूल को भी मिली जीत
लंदन. बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) ने बार्सीलोना (Barcelona) पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र में उसका साथ छोड़कर बार्सीलोना से जुड़ गए थे.
बायर्न ने शुरुआत से ही बार्सीलोना पर दबदबा बनाया। लेवानदोवस्की के पहले हाफ में गोल करने के कई अच्छे मौके गंवाने के बाद लुकास हर्नांडेज और लेरॉय साने ने दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंतराल में गोल करके बायर्न को 2-0 से बढ़त दिलाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. इस जीत से बायर्न ग्रुप सी में दो मैच में दो जीत के साथ शीर्ष पर है.
स्पोर्टिंग लिस्बन भी ग्रुप डी में छह अंक पर पहुंच गया है। टीम ने स्वदेश में अंतिम मिनटों में दो गोल दागकर टोटेनहैम को 2-0 से हरा दिया.
लीवरपूल ने 89वें मिनट में जोएल माटिप के गोल से अजाक्स को 2-1 से हराकर यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की. पिछले साल के उप विजेता लीवरपूल को 17वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने बढ़त दिलाई लेकिन मोहम्मद कुडुस ने 27वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barcelona, Barcelona FC, Football, Liverpool
FIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 16:08 IST