हाइलाइट्स
बायर्न म्युनिख और यूनियन बर्लिन का मैच 1-1 से हुआ ड्रा
फ्रेइबर्ग ने बायेर लीवरकुसेन को 3-2 से हराया
गोल औसत के आधार पर फ्रेइबर्ग अंकतालिका में शीर्ष पर
बर्लिन. बायर्न म्युनिख (Bayern Munich) को बुंडेस्लिगा फुटबॉल लीग में यूनियन बर्लिन (Union Berlin) ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया जबकि फ्रेइबर्ग ने बायेर लीवरकुसेन को 3-2 से हराया है. अब गोल औसत के आधार पर फ्रेइबर्ग अंकतालिका में शीर्ष पर है जबकि बोरूशिया डॉर्टमंड दूसरे स्थान पर है. बायर्न और यूनियन के समान अंक है लेकिन वे तीसरे और चौथे स्थान पर है.
थॉमस म्यूलर (Thomas Müller) दूसरे हाफ में सब्स्टीट्यूट के तौर पर बायर्न के लिये उतरे तो उन्होंने ओलिवर कान (Oliver Kahn) के 633 क्लब मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
अन्य मैचों में फ्रेंकफर्ट ने लीपजिग को 4-0 से हराया जबकि वेरडेर ब्रेमेन ने बोशम को 2-0 से मात दी. शाल्के ने स्टुटगार्ट से 1-1 से ड्रा खेला और कोल्न ने वोल्व्सबर्ग को 4-2 से हराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 13:03 IST