हाइलाइट्स

मेस्सी को बायजू ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया
अर्जेन्टीना के कप्तान हैं लियोनल मेस्सी
मेस्सी के सोशल मीडिया पर करीब 45 करोड़ फॉलोवर

नई दिल्ली. शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू (BYJU’S) ने अपनी सामाजिक प्रभाव इकाई ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ के लिए जानेमाने फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) को पहला वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. बायजू ने कहा कि अर्जेन्टीना की फुटबॉल टीम के कैप्टन मेस्सी ने शिक्षा में समानता को बढ़ावा देने के लिए बायजू के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

बायजू की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, टलियोनल मेस्सी को हमारे वैश्विक एम्बेसडर के रूप में अपने साथ पाकर हम उत्साहित हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वह भी जमीनी स्तर से उठकर सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बने हैं. बायजू एजुकेशन फॉर ऑल (ईएफए) करीब 55 लाख बच्चों को इसी तरह का अवसर देना चाहता है. मानवीय क्षमता की शक्ति को मेस्सी से ज्यादा बेहतर तरीके से कौन प्रदर्शित कर सकता है.’

यह भी पढ़ें- VIDEO: चहल ने मैच के हीरो राहुल और अर्शदीप से की मजेदार बातचीत, ऐसी थी जीत की रणनीति

बायजू और मेस्सी के बीच समझौता होने से इस कंपनी की विदेशों तक पहचान बन जाएगी क्योंकि फुटबॉल के दुनियाभर में लगभग 3.5 अरब प्रशंसक हैं, वहीं लियोनल मेस्सी के सोशल मीडिया पर करीब 45 करोड़ फॉलोवर हैं.

मेस्सी ने कहा, ‘उच्च गुणवत्ता की शिक्षा जिंदगियां बदल देती है और बायजू ने तो दुनियाभर के लाखों छात्रों के करियर पथ को ही बदल दिया है. आशा है कि मैं युवाओं को प्रेरित करूंगा.’

Tags: Argentina, Football, Lionel Messi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *