मोदीनगर
कस्बा निवाड़ी में बंबा पटरी मार्ग पर स्कूल से आ रहे कक्षा चार के छात्र पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बंदरों के हमले में छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। कस्बा के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से बंदरों को पकड़ने की मांग की है। कस्बा निवाड़ी निवासी शिक्षक दीपक शर्मा परिवार सहित रहते है। उनका पुत्र अर्नव शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है। मंगलवार दोपहर को छुट्टी के बाद अर्नव पैदल ही अन्य छात्रों के साथ पैदल आ रहा था। जब वह बंबा पटरी मार्ग पर पहुंचा तो अचानक बंदरों के झंुड ने अचानक छात्र पर हमला बोल दिया। बंदरों ने छात्र के शरीर पर चार जगह कांटा है। चीख पुकार सुन अन्य लोगें के आने के चलते बंदर वहां से भाग गए। लोगों ने छात्र को उसके घर पहुंचाया। परिजन छात्र को मोदीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए। रैबिंज का इंजेक्शन लगाने के लिए छात्र को बुधवार को फिर से बुलाया गया है। छात्र की हालात गंभीर बनी हुई है। भाकियू के शहर अध्यक्ष नरेन्द्र त्यागी का कहना है कि यदि जल्द बंदर नहीं पकडे गए तो आंदोलन शुरु किया जाएगा।
