<p>आज के वक्त अधिकांश लोग समय बचाने के लिए फ्लाइट से सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन फ्लाइट में सफर के दौरान ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं, जिसे एयर होस्टेस करने से मना करती हैं. लेकिन यात्रियों को उसके पीछे का मुख्य कारण नहीं पता होता है. उदाहरण के लिए स्मोकिंग नहीं करना, बैल्ट पहनना, लैंडिंग के समय ट्रे टेबल को बंद करने समेत अन्य नियम शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैंडिंग के वक्त ट्रे टेबल क्यों बंद किया जाता है.&nbsp;</p>
<p><strong>फ्लाइट के नियम</strong>&nbsp;</p>
<p>बता दें कि 23 साल की हैना टेसन कोलाराडो में रहती हैं. डेली स्टार से बात करते हुए उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें इस बात से बहुत गुस्सा आता है, जब यात्री उनकी बातों का पालन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जब यात्रियों को टेकऑफ या लैंडिंग के वक्त ट्रे टेबल बंद करने को कहा जाता है, या फिर जब उन्हें खिड़कियों पर लगे पर्दे उठाने या गिराने को कहा जाता है. उस वक्त यात्री जल्द नियमों को मानते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को ये समझना चाहिए कि ये नियम किसी जरूरी वजह से होते हैं.</p>
<p><strong>क्यों ट्रे टेबल को रखते हैं बंद ?</strong></p>
<p>हैना के मुताबिक ये नियम इसलिए होते हैं, क्योंकि विमानों में सबसे ज्यादा हादसे लैंडिंग या टेकऑफ के वक्त ही होते हैं. ऐसे में अगर प्लेन में झटका लगने लगता है, तो फिर यात्रियों को खुले ट्रे टेबल से चोट लग सकती है. यही कारण है कि ट्रे टेबल को बंद करने के लिए कहा जाता है. हैना ने कहा कि उनका काम सिर्फ खाना सर्व करना नहीं होता है, ये भी देखना है कि कहीं यात्रियों के लिए कोई खतरा तो नहीं है. इसके अलावा उन्हें प्लेन के उड़ान से पहले सुरक्षा उपकरणों को जांचना होता है. इसके अलावा उन्हें यात्रियों के अजीब व्यवहार पर भी नजर रखना होता है, जिससे अगर किसी यात्री को खतरा महसूस होता है, तो वो जरूरी कदम उठा सकें. उन्होंने कहा कि फ्लाइट में स्टॉफ के ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं. जिस आम यात्री नहीं समझते हैं और नियमों का कई बार नहीं मानते हैं.&nbsp;</p>
<p>&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/iceland-country-is-no-crime-in-know-why-dont-even-the-police-keep-weapons-2646723">इस देश में नहीं होता है क्राइम, आखिर क्यों पुलिस भी नहीं रखती है हथियार</a></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *