<p>अब तक आपने सिर्फ मोबाइल फोन या फिर कैमरे के मेगापिक्सल के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंखों का भी मेगापिक्सल होता है. जैसे आप किसी भी फोन को खरीदने से पहले चेक करते हैं कि उसका कैमरा कितने मेगापिक्सल का है, उसकी क्वालिटी कैसी है उसी तरह इंसानों की आंखो का भी मेगा पिक्सल होता है.&nbsp;</p>
<h3>इंसान की आंखों का मेगापिक्सल कितना होता है?</h3>
<p>इंसान के शरीर में आंखें बेहद खास अंग हैं. यही हैं जिनकी वजह से हम दुनिया को देख पा रहे हैं. हमें रंगों का अहसास हो रहा है. अगर आप आंख को कैमरे की क्षमता के हिसाब से दखें तो यह 576 मेगापिक्सल तक का दृश्य हमें दिखा सकता है. यानी साफ शब्दों में कहें तो आंख एक बार में 576 मेगापिक्सल के क्षेत्रफल को देख सकती है. दरअसल, इंसान का शरीर जितना जटिल है उतना ही दिलचस्प भी है.</p>
<p>हालांकि ये अलग बात है कि हमारा दिमाग फोन के प्रोसेसर की तरह दिख रहे दृश्य को पूरी तरह से एक साथ प्रोसेस नहीं कर पाता है और दिखने वाले दृश्य का पूरा नहीं बल्कि कुछ हिस्सा ही हमें एकदम साफ और हाई डेफिनेशन में दिखता है. जबकि कैमरे के साथ ऐसा नहीं है, वो जितने हिस्से को कैप्चर करता है वो पूरा हिस्सा आपको दिखता है.</p>
<h3>क्या पूरे जीवन ऐसी रहती हैं आंखें?</h3>
<p>आपने नोटिस किया होगा कि जैसे जैसे फोन पुराना होता है, उसके कैमरे की क्वालिटी भी खराब होती जाती है. उसी तरह आंखों के साथ भी होता है. जैसे जैसे इंसान बुजुर्ग होता जाता है, उसके आंखों की रौशनी भी कम होती जाती है. यानी जैसे आपको जवानी की आंखों में सब साफ साफ दिखाई देता है, वैसा बुजुर्ग होने पर नहीं दिखाई देगा. इसे आप अपने परिवार में भी देख सकते हैं. आपकी आंखों और आपके पापा की आंखों की रौशनी में फर्क साफ पता चलेगा. आप जितना क्लियर देख पा रहे होंगे आपके पापा की नजर उतनी साफ नहीं होगी. इसी तरह आपकी आंखों से तेज आपके घर के बच्चों की नजर होगी. हालांकि, आज कल गलत खानपान और फोन टीवी की लत ने बच्चों की आंखों को कम उम्र में ही कमजोर कर दिया है. इसीलिए आपको कई ऐसे बच्चे दिख जाएंगे जिनकी उम्र अभी 10 साल भी नहीं है और चश्मा लगाते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/railway-knowledge-rules-for-panatry-car-in-train-no-one-can-travel-in-this-coach-2412958">ट्रेन के इस कोच में भूलकर भी मत चढ़ जाना, वरना खानी पड़ जायेगी जेल की हवा, पढ़िए क्या है नियम</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *