नई दिल्ली: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) जब नए साल का जश्न मनाने के लिए बीवी और बेटी के साथ किसी सीक्रेट लोकेशन की ओर उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. एक्टर ने पैपराजी के अनुरोध पर फैमिली के साथ पोज दिए. मनोज जब अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट के अंदर जा ही रहे थे, तब पैपराजी ने उनसे ऐसी बात कह दी जिसका जवाब देने के लिए वे मजबूर हो गए.
मनोज बाजपेयी हमेशा से अपनी फैमिली को लेकर प्रोटेक्टिव रहे हैं, जो उनके ताजा वीडियो से जाहिर भी होता है. वीडियो में, पैपराजी उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं और मनोज की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, जिसके बाद एक्टर ने उनका आभार जताया. पैपराजी ने उन्हें अवगत कराया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए, कई हस्तियां एयरपोर्ट का रुख कर रही हैं. एक पैपराजी कहता है, ‘सर, छुट्टियां शुरू हो गई हैं. यहां से सभी अमीर लोग घूमने जा रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Manoj Bajpayee
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 20:00 IST