पुणे (महाराष्ट्र). टमाटर के भाव आजकल आसमान पर हैं. जिसकी वजह से टमाटर को लेकर खबरें सुर्खियों में है. महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने टमाटर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. किसान ने पुलिस में 400 किलोग्राम टमाटर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. हाल के सप्ताह में समूचे देश में टमाटर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के बाद इस तरह के मामले संज्ञान में आने लगे हैं.

महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने टमाटर चोरी जाने की शिकायत की. उसने बताया कि इस चोरी के कारण उसे करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. शिकायतकर्ता अरुण धोमे ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को खेत से टमाटर तोड़ने के बाद मजदूरों की मदद से उसे शिरूर तहसील में अपने घर ले आए थे. धोमे ने बताया कि वह इन टमाटरों को बाजार में बेचने की योजना बना रहे थे, इसके पहले ही किसी ने टमाटरों की पेटियां चोरी कर लीं.

सुबह उठा किसान तो गायब थीं पेटियां
किसान अरुण धोमे ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह उठे तो पाया कि टमाटर की 20 पेटियां गायब थीं, जिनका वजन 400 किलोग्राम था. पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘धोमे ने शिरूर थाने से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है.’’ थाने से एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

100 से 200 रुपये तक बिक रहा है टमाटर
पुणे का एक और किसान तीन करोड़ रुपये में टमाटर की 18 हजार पेटियां बेचने को लेकर हाल में सुर्खियों में आया था. कई राज्यों में टमाटर 100 रुपये से 200 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है. इसी को लेकर टमाटर की फसल लाखों रुपये की हो गई हैं. ऐसे में किसानों के लिए इनकी रखवाली करना भी बड़ी चुनौती बनती दिख रही है.

Tags: Maharashtra News, Pune police, Tomato

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *