हाइलाइट्स
कामधेनु को वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है.
इसकी मूर्ति घर में रखने से घर में बरकत आती है.
Kis Disha me Rakhen Kamdhenu : सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का महत्वपूर्ण स्थान है. आज विज्ञान की प्रगति के दौर में भी लोग वास्तु शास्त्र को बहुत अहमियत देते हैं. वास्तु शास्त्र में घर की छोटी से लेकर बड़ी वस्तु को रखने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. इसके अलावा, वास्तु शास्त्र में दिशाओं का भी महत्व बताया जाता है. हिंदू धर्म पुराणों में कामधेनु गाय को सभी इच्छाओं की पूर्ति करने वाली गाय बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि घर में कामधेनु की मूर्ति सही दिशा में रखी जाए, तो ये जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाती है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, कि घर में कामधेनु की मूर्ति किस दिशा में रखना उचित होता है और इससे क्या लाभ प्राप्त होगा.
कामधेनु मूर्ति रखने के फायदे
हिंदू धर्म में मान्यता है कि कामधेनु गाय इच्छाओं की पूर्ति करने वाली होती है. मान्यता के अनुसार, कामधेनु गाय की मूर्ति के दर्शन मात्र से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. कामधेनु गाय की मूर्ति व्यक्ति के मन से चिंताओं और तनाव को दूर करती है.
यह भी पढ़ें – शनिदेव के 5 मंत्रों का करें जाप, चमक उठेगा भाग्य, दूर होगा शनि का कुप्रभाव जानें मंत्र जाप की सही विधि
किस दिशा में रखें कामधेनु गए की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कामधेनु गाय की मूर्ति को घर की पूर्वोत्तर दिशा में रखना बेहद शुभ होता है. कामधेनु गाय की मूर्ति को आप अपने घर के मंदिर के पास भी रख सकते हैं, लेकिन कामधेनु गाय की मूर्ति घर में रखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसे ऐसी जगह पर रखा जाए जहां से यह सभी को आसानी से दिखाई दे.
व्यापार-व्यवसाय में तरक्की के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यापार में तरक्की और समृद्धि पाने के लिए कामधेनु गाय की मूर्ति को आप अपने कार्यालय में अपने बैठने के स्थान की दाएं या बाएं दिशा में रख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने व्यवसाय स्थल पर धन रखने के स्थान पर भी कामधेनु की मूर्ति को रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें – श्रावण मास में सपने में सांप देखना शुभ या अशुभ? सफेद या पीले रंग का नाग देखना किस बात का संकेत, जानें विस्तार से
इस स्थान पर न रखें मूर्ति
कामधेनु गाय को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है, इसलिए कामधेनु गाय की मूर्ति को कभी भी शौचालय के आसपास नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा कामधेनु गाय की मूर्ति को कांच के शोकेस में भी नहीं रखना चाहिए. इसे ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए जहां किसी परछाई शीशे में दिखाई दे. इसके अलावा एक बात का और ध्यान रखा जाना चाहिए कि घर में केवल एक ही कामधेनु की मूर्ति या तस्वीर हो.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 16:25 IST
