हाइलाइट्स

शाहरुख खान संडे को फैंस से मिले और आभार जताया.
‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ को से पहले 250 करोड़.

मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 की शुरुआत बेहतर हो चुकी है. उम्मीद से ज्यादा उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लोगों का प्यार मिल रहा है. विवादों और बायकॉट के बावजूद फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. मेट्रो सिटीज के साथ ही अन्य शहरों में भी ‘पठान’ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. रविवार का दिन कमाई के मामले में शाहरुख के पक्ष में रहा. फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड भी बना और इस खुशी में शाहरुख ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया.

‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी. पहले ही दिन फिल्म को अच्छा ​रेस्पॉन्स मिला था. इसके बाद अगले दिन 26 जनवरी की छुट्टी होने के कारण भी फिल्म को ज्यादा दर्शक मिले. वहीं, बीते शनिवार और रविवार को फिल्म की सफलता की बात सुनकर दर्शकों की संख्या में इजाफा हो गया. फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) के अनुसार, रविवार को फिल्म ने 60 से 62 करोड़ रुपये का इंडिया में व्यवसाय किया. फिल्म ने चौथे दिन इंडिया में 265 करोड़ का बिजनेस किया था. इस हिसाब से संडे को फिल्म सवा तीन सौ करोड़ (325 cr) के करीब पहुंच गई है.

pathaan, pathaan collection, pathaan day 5 collection, pathaan new record, pathaan sunday business, kgf, bahubali, dangal, box office collection, bollywood news

(pc: twitter@taran_adarsh)
pathaan, pathaan collection, pathaan day 5 collection, pathaan new record, pathaan sunday business, kgf, bahubali, dangal, box office collection, bollywood news

(pc: twitter@taran_adarsh)

फास्टेस्ट 250 करोड़ का नया रिकॉर्ड
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ‘पठान’ ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी कर लिया है. फिल्म सबसे तेजी से ढाई सौ करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस रेस में ‘पठान’ ने ‘केजीएफ2’, ‘बाहुबली 2’ और आमिर खान की ‘दंगल’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘पठान’ ने 5वें दिन यह रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ‘केजीएफ 2’ ने 7वें दिन, ‘बाहुबली 2’ ने 8वें दिन, ‘दंगल’, ‘संजू’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने 10वें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा छूआ था.

Tags: Deepika padukone, John abraham, Shah rukh khan, Shahrukh khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *