पटना. भगवान शंकर का प्रिय महीना सावन चल रहा है. पुराणों के अनुसार, यह महीना काफी पवित्र माना जाता है. पवित्र महीने को देखते हुए भारतीय डाक की ओर से गंगाजल का स्टॉल अलग-अलग शिव मंदिरों के पास लगाया गया है. यह गंगाजल गंगोत्री के जल का है, जो जीपीओ डाकघर में हमेशा उपलब्ध रहता है.
प्रति सोमवारी बोरिंग रोड शिवालय के पास भी भक्तों के लिए छोटे-छोटे बोतल में गंगोत्री का गंगा जल उपलब्ध रहता है. छोटे-छोटे बोतल में गंगोत्री से लाया गया गंगाजल भक्तों आसानी से उपलब्ध हो रहा है. छोटे-छोटे बोतलों में गंगोत्री मंगाया गया गंगाजल उपलब्ध है, जिसका दाम 30 रुपया रखा गया है. ऐसे आप कभी भी गंगोत्री का यह गंगाजल पटना जीपीओ भारतीय डाक पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं.
सावन को देखते हुए शिव मंदिर के आस पास भी आपको गंगोत्री का गंगाजल बड़ी आसानी से मिल जाएगा. भारतीय डाक कर्मचारी अमित का कहना है कि गंगाजल का इस्तेमाल खास कर पूजा पाठ में होता है. लेकिन, सावन का पवित्र महीना चल रहा है और भगवान शंकर को गंगाजल अतिप्रिय है. इस कारण गंगाजल की डिमांड की गुना अधिक बढ़ गई है.
भगवान शंकर को जलभिषेक करने के लिए लोग गंगाजल खरीद रहे हैं. यही कारण है कि मंदिरों के बाहर भी भारतीय डाक द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को गंगाजल खरीदने में परेशानी न हो. छोटे-छोटे बोतलों में गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध होने से भक्तों को भी गंगा चलाने में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है. 30 रुपये में वह बड़ी आसानी से गंगोत्री का गंगाजल खरीदकर भगवान शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 16:23 IST
