आदित्य कुमार

नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) के लोगों के लिए अपना आशियाना बनाने का अच्छा मौका है. नोएडा अथॉरिटी ने शहर में एलआईजी फ्लैट्स के आवेदन की तिथि में परिवर्तन किए हैं. ऐसे में अगर आपने पहले आवेदन का मौका खो दिया है तो अब दोबारा से यह मौका आया है. न्यूज़ 18 लोकल आपको बताता है कि कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं और क्या होगी घर अलॉट होने की पूरी प्रक्रिया.

दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने जनवरी माह में एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे थे. जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 था. इसे बढ़ाकर अब 21 फरवरी, 2023 तक कर दिया गया है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि सिर्फ एलआईजी यानी लोअर इनकम ग्रुप के लिए घर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो लोग भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वो noidaauthorityonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें कुल 314 एलआईजी फ्लैट्स आवंटन होने हैं. उसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वो बताते हैं कि उसके बाद ई-ऑक्शन किया जाएगा. उसके बाद उचित ऑक्शन लगाने वालों को फ्लैट्स आवंटन किए जाएंगे.

कहां पर हैं फ्लैट्स

अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि यह एलआईजी फ्लैट्स नोएडा सेक्टर 52, 62, 71, 99, 118 और 135 में हैं. कुछ फ्लैट्स ऐसे हैं जो नये बनाए गए हैं, तो कुछ सरेंडर किये गये फ्लैट्स हैं. यानी फ्लैट किसी और व्यक्ति को मिला था, लेकिन पूरे पैसे जमा नहीं करने के कारण उसको सरेंडर करना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि अगर किसी को इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी लेनी हो तो वो नोएडा अथॉरिटी से संपर्क कर सकता है. 0120-2425025, 26, 27 नंबरों पर सुबह 9:30 बजे से शाम छह बजे तक फोन कर सकते हैं. यह प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक चालू रहता है.

Tags: Delhi-NCR News, Good news, Greater noida news, Noida Authority, Up news in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *