नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पश्चिम बंगाल में लोकसभा की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ओ ब्रायन का यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया है कि कांग्रेस जल्द ही तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट समझौते को अंतिम रूप दे देगी.

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों, असम की कुछ सीटों और मेघालय की एक सीट पर चुनाव लड़ने के पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें कि कांग्रेस और ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया गठबंधन) का हिस्सा हैं. दोनों दलों के बारे में कहा जा रहा था कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए सीट बंटवारे को लेकर उनकी बातचीत फिर से शुरू हो गई है.

हालांकि, राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता ओ ब्रायन ने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले…पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल बंगाल की सभी 42 सीट पर चुनाव लड़ रही है. हम असम में कुछ सीट और मेघालय में तुरा लोकसभा सीट से भी लड़ने पर विचार कर रहे हैं. इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं है.’ इससे पहले दिन में सूत्रों ने कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच चर्चा चल रही है तथा इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने असम में दो और मेघालय में एक सीट मांगी है, जिस पर चर्चा जारी है.

नहीं मान रहीं ममता! बंगाल में कांग्रेस की उम्मीदों को झटका, लोकसभा की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी TMC

इससे पहले टीएमसी सूत्रों ने कहा था कि अगर कांग्रेस असम और मेघालय में एक-एक सीट देने पर सहमत होती है, तो टीएमसी राज्य में कांग्रेस को तीसरी सीट देने के बारे में सोच सकती है. दिल्ली और यूपी में सीट-बंटवारे की बातचीत को अंतिम रूप दिए जाने के बाद टीएमसी की नाराजगी सामने आई है, जबकि महाराष्ट्र में इसके लिए एक बैठक 27 फरवरी को होनी है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में आप चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दोनों गठबंधन सहयोगियों द्वारा जल्द ही निर्णय सार्वजनिक करने की संभावना है.

Tags: CM Mamata Banerjee, Congress, Loksabha Election 2024, Mamata banerjee, TMC, West bengal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *