मोदीनगर
लोनी व मोदीनगर में नशीले पदार्थ की बड़े स्तर पर तस्करी का आरोप लगाते हुए अवैध गतिविधि हटाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने डीसीपी ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस से सांठगांठ के चलते देहात जोन में नशीले पदार्थ का अवैध व्यापार फल-फूल रहा है। डीसीपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। अवैध गतिविधि हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले काफी संख्या में पदाधिकारी बुधवार को डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि मोदीनगर, लोनी, लोनी बार्डर, ट्रानिका सिटी, अंकुर विहार आदि जगहों पर गांजा, चरस समेत अन्य नशीले पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही डाबर तालाब के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई। उसमें भी नशीले पदार्थ की तस्करी ही सामने आई। इसलिए अभियान चलाकर नशीले पदार्थ की तस्करी को बंद कराया जाए। डीसीपी ने उनकी बात सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर पवन शर्मा, नीरज शर्मा, पंकज कंसल, नितिन शर्मा, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।