मुंबई. ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल की अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ अक्सर ही अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. दीपिका सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी लवलाइफ के स्पेशल मूमेंट भी शेयर करती रहती हैं. अब दीपिका कक्कड़ की जिंदगी में नए साल के साथ प्यार की नई बहार भी आई है. दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने उन्हें साल के आखिरी दिन व्हाइट कलर की BMW X7 कार गिफ्ट की है.

दीपिका अपने पति शोएब से गिफ्ट मिलते ही खुशी से झूम उठीं हैं. शोएब ने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ सफेद कलर की कार के आगे खड़े हैं. शोएब प्यार से दीपिका के फोरहेड पर किस करते नजर आ रहे हैं. दीपिका के चेहरे पर प्यार और नए तोहफे का ग्लो झलक रहा है.

शोएब ने भी जताया फैन्स का आभार
शोएब इब्राइम ने अपने फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, ‘2022 एक शानदार यात्रा रहा है. हम यहां अपनी जिंदगी का बड़ा पल सेलिब्रेट करने खड़े हैं. हम बीएमडब्ल्यू एक्स 7(BMW X7) घर ले जा रहे हैं.

इस लड़की (दीपिका कक्कड़) ने मेरी जिंदगी में खुशियां भर दी हैं. ये तोहफा खास आपके लिए.’ इस खास मैसेज को शेयर करते हुए शोएब ने दीपिका के प्रति प्यार जताया है. शोएब और दीपिका दोनों का रिश्ता खास है. दीपिका कक्कड़ ने शोएब से दूसरी शादी की थी. दोनों के बीच प्यार होने के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपने पति को तलाक दिया था. इसके बाद शोएब के साथ शादी की थी.

shoaib ibrahim, shoaib ibrahim gifted dipika kakar bmw car, dipika kakar got bmw car from husband shoaib as gift, dipika kakar gets a bmw from her husband shoaib, dipika kakar husband shoaib ibrahim, dipika kakar, dipika kakar ibrahim, dipika kakar pregnant, dipika ki duniya, dipika kakar trolled, dipika kakkar family, dipika kakar new song, dipika kakar first husband, dipika kakar and shoaib ibrahim, dipika kakar news, dipika kakar vlog, dipika kakar and shoaib ibrahim new song, shoaib ibrahim and dipika kakar, dipika kakar age, dipika kakar song, dipika kakkar, dipika kakar troll, dipika kakar 1st roza, dipika kakar wedding, dipika kakar religion,

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी. (फोटो साभार-Instagram@shoaib2087)

शादी के लिए बदला धर्म!
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई और प्यार हो गया. लेकिन दीपिका कक्कड़ पहले से ही शादीशुदा थीं. इसके बाद दीपिका ने अपने पहले पति को तलाक दिया था.

इसके बाद दीपिका ने शोएब के होमटाउन मोदहा से 2018 में शादी की थी. दीपिका ने शादी से पहले अपना धर्म भी बदला था. इसको लेकर दीपिका कक्कड़ को काफी ट्रोल भी किया गया था. इसको लेकर दीपिका कक्कड़ भी कई बार बयान दे चुकी हैं. अब दीपिका शोएब के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन जी रही हैं.

Tags: Bollywood news, Dipika Kakar Ibrahim

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *