अमरावती/नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और पोलावरम परियोजना के लिए धन, राज्य का लंबित बिजली बकाया समेत अन्य मांगें दोहराईं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाया कि पोलावरम परियोजना के लिए 55,549 करोड़ रुपये की धनराशि काफी समय से लंबित है. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि परियोजना कार्य में तेजी लाने के लिए पहले चरण के निर्माण में 17,144 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, जिस पर संबंधित विभाग विचार कर रहा है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक जगन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पहले चरण के निर्माण के लिए 12,911 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है, लेकिन 36 गांवों के विस्थापित लोगों के लिए राहत पैकेज अभी तक नहीं दिया गया है. कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री ने पहले चरण के तहत निर्माण के लिए 17,144 करोड़ रुपये का अनुरोध किया. उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य सरकार के अपने कोष से परियोजना पर खर्च किए गए 1,310 करोड़ रुपये की तुरंत भरपाई करने का भी अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें- बिहार के इस कड़क IAS ने दिखाया पावर, शिक्षा मंत्री के PA की ही विभाग में इंट्री बैन, जानें माजरा
आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के अनुसार, पोलावरम सिंचाई परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया है. अधिनियम के अनुसार, केंद्र सरकार परियोजना को क्रियान्वित करेगी और पर्यावरण, वन तथा पुनर्वास एवं पुनर्वास मानदंडों सहित सभी जरूरी मंजूरी प्राप्त करेगी. विज्ञप्ति में कहा गया कि दिन में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की.
.
Tags: CM Jagan Mohan Reddy, PM Modi
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 00:25 IST