06
शनिवार को पूजें पीपल का पेड़- हिन्दू धर्म में शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है. इस दिन विधि विधान के साथ शनिदेव की पूजा की जाए तो शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप कम हो जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शनिदेव की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. इसके इलावा शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करना भी बहुत शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ में सभी देवी देवताओं का वास होता है, इसलिए पीपल के पेड़ की पूजा करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. रविवार के दिन किसी विशेष पेड़ की पूजा का महत्व नहीं बताया गया है. इस दिन भूलकर भी तुलसी, पीप, आंवला आदि वृक्षों को नहीं छूना चाहिए. Image – Canva
