नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ी राहत देते हुए उन्हें नियमित जमानत दे दी. इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने 1 जुलाई 2023 को सीतलवाड़ की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें तत्काल समर्पण का निर्देश दिया था, जिसके खिलाफ तीस्ता ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए उनकी जमानत मंजूर कर ली.
सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही अपने आदेश में कहा कि सीतलवाड़ इस मामले में गवाहों को प्रभावित करने की कोई कोशिश नहीं करेंगी और उनसे दूर रहेंगी.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
.
Tags: Gujarat news, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 16:10 IST
