Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagarकरीब साढे़ तीन माह पूर्व महिला के शव के नाले में मिलने के मामले में पुलिस की लापरवाही प्रकाश में आ रही है। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर जिलाधिकारी से न्याय की अपील की है।
अमित कुमार पुत्र रेतन सिंह निवासी मुरादनगर का आरोप है कि उसकी भतीजी की शादी जून 2020 में नरेंद्र पुत्र प्रमोद निवासी सीकरीखुर्द मोदीनगर के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज लोभी ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते डीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उसका कहना है कि उसकी भतीजी की जनवरी माह में हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था। पांच दिन बाद मेरी भतीजी प्रिया का शव मोदीनगर के एक नाले में पुलिस को एक फरवरी को लावारिस हालत में बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को अज्ञात में रखकर उसका पोस्टमार्टम कराया था। और हम लोगों को जैसे ही सूचना मिली हम लोगों ने शव की पहचान प्रिया के रूप में की थी। इस प्रकरण में पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और आरोपी ससुराल वाले बाहर घूम रहे हैं। आरोप है कि पुलिस द्वारा नाले में मिले शव को आत्महत्या का रूप दिया गया और फाइल को बंद कर दिया गया है। जब पुलिस की इस कार्यवाही पर सवालियां निशान लगायें गये तो पुलिस ने कोई कार्रवाही नही की। पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई गई है। पीडिता पक्ष ने चेताया है कि अगर मामले की सुनवाई नहीं की गई तो 23 मई को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *