01
WWE में कई रेसलर के अजीबोगरीब शौक होते हैं. कोई रिंग में कुत्ता लेकर, कोई सांप लेकर तो कोई बिल्ली लेकर एंट्री करता है. लेकिन एक ऐसा भी रेसलर रहा जिसकी सोच इससे हटकर थी. उन्होंने रिंग में छोटे मोटे कोई जानवर नहीं बल्कि एक बाघ को लाया. इससे पूरे दर्शक हैरान हो गए थे और उनकी सिट्टी-पिट्टी भी गुम हो गई थी. Pic Credit: World Wrestling Entertainment
