मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 10 करोड़ के लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ की कमाई करने में सफल साबित हुई थी. दरअसल, सुभाष घई ने फिल्म ‘परदेस’ को एक चैलेंज के रूप में लिया था, क्योंकि उनकी इससे पहले वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘त्रिमूर्ति’, जिसके सुभाष घई खुद निर्माता थे, जब बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी, फिल्मी गलियारों में ऐसे चर्चे थे कि सुभाष घई का करियर खत्म हो गया है.
