02
दरअसल, बात है साल 2022 की जब ब्रॉक लेसनर का सामना समरस्लैम में रोमन रेंज से हुआ. रोमन रेंज की एंट्री इस मैच में पहले हुई. इसके बाद ब्रॉक लेसनर ने एंट्री ली. ब्रॉक लेसनर की एंट्री इस बार नॉर्मल नहीं थी. उन्होंने क्रेन चलाकर एंट्री ली. और आते ही क्रेन के ऊपर चढ़ गए. हालांकि, इससे पहले और भी कई रेसलर इस तरह से एंट्री कर चुके हैं.Pic Credit: World Wrestling Entertainment