मुंबईः बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पिछले साल ही अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के साथ शादी की और अब एक बेटी ‘राहा’ (Raha) के पापा भी बन चुके हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से अपनी शादी और फिर राहा के जन्म को लेकर पिछले दिनों रणबीर खूब सुर्खियों में रहे. आलिया और रणबीर ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन आलिया से पहले भी कई अन्य एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप में रहे और उनके सभी रिश्ते खूब सुर्खियों में रहे. इनमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी आता है. एक समय पर दोनों के रिलेशनशिप के हर तरफ चर्चे थे. दोनों करीब डेढ़ साल तक रिश्ते में रहे और फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए.

दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप की भी हर तरफ चर्चा रही. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह चीटिंग थी. दीपिका ने रणबीर को रंगे हाथ चीटिंग करते पकड़ा थ, जिसके बाद उन्होंने अभिनेता से अपना रास्ता अलग कर लिया. रणबीर की बेवफाई से दीपिका काफी परेशान थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्हें रणबीर की बेवफाई से गहरा धक्का लगा था. उन्होंने लंबे समय बाद रणबीर संग ब्रेकअप अपनी भड़ास भी निकाली.

कॉफी विद करण में दीपिका ने उड़ाया था रणबीर का मजाक
दीपिका पादुकोण ने करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण में रणबीर पर जमकर निशाना साधा था. शो में वह सोनम कपूर के साथ पहुंची थीं, जहां उन्होंने इशारों-इशारों में एक्स बॉयफ्रेंड पर निशाना साधा था और एक्टर का खूब मजाक भी उड़ाया. बेटे पर हमला होता देख, रणबीर के पापा और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर काफी नाराज हो गए थे.

दीपिका के रणबीर पर किए कमेंट पर भड़क गए थे ऋषि कपूर
दीपिका की बात सुनने के बाद ऋषि कपूर ने अपनी नाराजगी जाहिर की और गुस्से में ही उन्होंने बिना नाम लिए दीपिका-सोनम को सलाह दे डाली. रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋषि कपूर ने कहा था- ‘मेरे बेटे पर ध्यान देने की जगह इन एक्ट्रेसेस को ऐसे मुद्दों पर बात करना चाहिए, जिसमें सबका हित हो. दूसरों का मजाक उड़ाने की जगह इन्हें अने करियर पर ध्यान देना चाहिए और मेच्योरिटी दिखानी चाहिए. सह-कलाकार के बारे में बात करने, उन्हें नीचा दिखाने से कुछ भी नहीं होगा. किसी पर कीचड़ उछालना ठीक नहीं है, रणबीर ने कभी किसी के साथ ऐसा नहीं किया.’

Tags: Deepika padukone, Ranbir kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *