मुंबई: बचपन से ही फिल्मों में कदम रखने वालीं तबस्सुम (Tabassum) कमाल की एक्ट्रेस और होस्ट थीं. तबस्सुम ने 1947 में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की और बेबी तबस्सुम के नाम से पॉपुलर भी हुईं. जब बड़ी हुईं तो कई फिल्मों में कैरेक्टर एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. फिल्मों में छोटे-बड़े रोल प्ले करने के बावजूद उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जिसकी वह हकदार थीं. लेकिन जब तबस्सुम ने छोटे पर्दे पर सेलिब्रिटी टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ शुरू किया तो इस कदर मशहूर हुईं कि ये शो दूरदर्शन पर 21 साल तक टेलीकास्ट होता रहा. तबस्सुम अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन बरसों पहले उनकी जान चली गई होती अगर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नहीं होते.
तबस्सुम टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में सिनेमा जगत से जुड़े लोगों से दिलचस्प अंदाज में सवाल पूछा करती थीं. ये दर्शकों को बहुत पसंद आया और इंडस्ट्री का हर छोटा-बड़ा कलाकार इस शो का हिस्सा बनना चाहता था. कहते हैं कि इस शो में आने के लिए लंबी लाइन लगी रहती थी. लेकिन खुद तबस्सुम चाहती थीं कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू टीवी स्टूडियों में करें. काफी कोशिश की लेकिन उस वक्त हो नहीं पाया, बल्कि बिग बी ने अपने फिल्म के सेट पर बुला लिया. लेकिन एक इवेंट के दौरान अमिताभ से मुलाकात हुई और कुछ ऐसा हुआ जो यादगार बन गया.
व्हीलचेयर पर बैठ शो होस्ट कर रही थीं तबस्सुम
तबस्सुम ने साल 2014 में Rediff.com से बात करते हुए बताया था कि ‘मैं एक घटना बताती हूं जिसका संबंध ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ से नहीं है. मैंने उनके और कल्याण जी और आनंद जी के साथ इंडिया और विदेशों में कई लाइव शो किए हैं. एक शो मुंबई के शनमुखानंद हॉल में हुआ था. मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था और मैं व्हीलचेयर पर बैठ कर शो होस्ट कर रही थी. अचानक आग लग गई और भगदड़ मच गई’.
आग और भगदड़ के बीच हीरो की तरह पहुंचें अमिताभ
तबस्सुम ने आगे बताया था ‘मैं मदद के लिए चिल्लाने लगी लेकिन कोई नहीं आ रहा था. सब लोग खुद को बचाने के लिए भाग रहे थे, इतने में अमित जी आ गए और किसी हीरो की तरह ही मुझे आग और भगदड़ से बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए, आज मैं जिंदा हूं तो उनकी वजह से ही हूं.’
ये भी पढ़िए-बिंदू को देखते ही नफरत से भर जाते थे दर्शक, शब्बो से बनीं मोना डार्लिंग, किस्सा है दिलचस्प
अरुण गोविल की भाभी हैं तबस्सुम
तबस्सुम की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही. एक्ट्रेस की शादी अरुण गोविल के भाई विजय गोविल से हुई थी. इनका एक बेटा होशांग है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actress, Amitabh bachchan, Arun Govil, Entertainment Throwback
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 06:14 IST