नई दिल्ली. बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 4 साल बाद जबरदस्त वापसी से हर कोई हैरान है. शाहरुख भले ही लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी किए हों, लेकिन उन्होंने ये साबित कर दिया है कि फैंस यूं नहीं उन्हें ‘किंग खान’ कहते हैं. 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही छाई हुई है.
इसी बीच, एक फैन से शाहरुख को ट्विटर पर टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी छोटी सी बच्ची से पूछ रहा है, ‘अहाना कौन सी मूवी देखकर आई थी?’, तो उस बच्ची ने कहा, ‘पठान’. फिर उस शख्स ने पूछा कि उसे फिल्म कैसी लगी? तो बच्ची ने ‘न’ में जबाव दिया. इसके बाद उस शख्स ने इस वीडियो को शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, ‘शाहरुख खान ooops’.
@iamsrk Ooops pic.twitter.com/uePgawGkUg
— Abhishek kumar (@AbhiKmr88) February 5, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pathan, Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 16:03 IST